IPL 2021 RR vs PBKS: Arshdeep Singh took Fifer last night, broke these old records | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-22 92

Rajasthan Royals surprised everyone by securing a miraculous 2-run victory in the match between Punjab Kings and Rajasthan Royals played in IPL 14 on Tuesday night. In this match, the team of Punjab Kings was going to win the match till the last moment, but in the last over, young bowler Karthik Tyagi tasted defeat by putting a grenade on this victory of Punjab.Even though the team of Punjab Kings lost this match, but there were many tremendous performances from their side, one of which is young fast bowler Arshdeep Singh.

मंगलवार की रात आईपीएल 14 में खेले गए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 2 रनों की चमत्कारी जीत हासिल कर के सभी को हैरान कर दिया। इस मैच में पंजाब किंगस की टीम आखिरी क्षणों तक मुकाबले को अपने नाम करने वाली थी मगर अंतिम ओवर में युवा गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी ने पंजाब की इस जीत पर ग्रेहेन लगाते हुए हार का स्वाद चखा दिया। भले ही पंजाब किंग्स की टीम ये मुकाबला हार गई हो मगर उनकी तरफ से भी कई ज़बरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले थे जिसमें एक नाम है युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का।




#IPL2021 #ArshdeepSingh #RRvsPBKS2021